लॉकडाउन के बाद से सोनू सूद लगातार अपने काम से सभी के बीच खूब चर्चा में हैं| वे लगातार जनहित के लिए कार्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं| उन्होंने लॉकडाउन के समय प्रवासी श्रमिकों और छात्रों सहित अन्य जरूरतमंदों को उनके घर पहुंचाने का काम किया था| उसके बाद वो उनके लिए कामकाज और भोजन का प्रबंध करते भी दिखे थे| यही नहीं सोनू सूद को उनके कार्यों के कारण UN की तरफ से Special Humanitarian Action अवार्ड से नवाजा भी गया था| इसके आलावा उन्हें पद्म भूषण और भारत रत्न देने की मांग भी की गयी थी| हाल ही अपने माँ की पुण्यतिथि पर Sonu Sood Scholarship Program को लॉन्च किया है| ऐसे में सभी सोनू सूद की दरियादिली की तारीफ़ कर रहे हैं|
माँ की पुण्यतिथि पर किया यह ख़ास ऐलान
सोनू सूद ने माँ की 13वीं पुण्यतिथि पर इस स्कॉलरशिप का ऐलान किया| सोनू ने मंगलवार (13 अक्टूबर) को ट्वीट किया- अक्टूबर 13, मेरी मां को गुजरे 13 साल हो गए हैं। वो अपने पीछे शिक्षा की विरासत छोड़ गई हैं। उनकी पुण्य तिथि के मौके पर मैं आईएएस एस्पिरेंट्स को उनके लक्ष्य तक पहुँचाने में मदद करने का वादा करता हूं| ऐसा प्रोफेसर सरोज सूद स्कॉलरशिप के जरिए किया जाएगा| आपका आशीर्वाद चाहिए| मिस यू माँ| बता दें Sonu Sood Scholarship Program के तहत, ऑनलाइन और ऑन-कैंपस पाठ्यक्रमों के लिए छात्रों को छात्रवृत्ति उपलब्ध होगी| ऐसे में यह खबर उन आईएएस एस्पिरेंट्स के लिए बहुत ही अच्छी खबर है जो अपनी पढ़ाई के लिए पैसे का इंतजाम नहीं कर पाते हैं|
पहले भी कर चुके हैं कई जरूरतमंदों की मदद
आपको बता दें इससे पहले भी सोनू सूद ने कई नेक काम किये हैं जैसे कि कुछ समय पहले, उन्होंने हरियाणा के एक गाँव के छात्रों को स्मार्टफोन देकर मदद की थी ताकि वो छात्र ऑनलाइन क्लासेज में भाग ले सकें| उन्होंने जेईई और नीट परीक्षा के उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्रों की यात्रा करने में भी मदद की थी| इसके आलावा सोनू सूद ने कुछ महीने पहले गरीब छात्रों के उच्च शिक्षा के लिए अपने माँ के नाम से एक स्कालरशिप प्रोग्राम लॉन्च किया था, जिसके द्वारा कई बच्चों को काफी मदद मिली| यही नहीं हाल में जब एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दो लड़कियाँ बैल की जगह खेत जोत रही थी तो सोनू सूद ने उस परिवार को एक ट्रैक्टर दिया था और बेटियों के पढ़ाई को लेकर मदद का भी जिम्मा लिया था|
We enjoyed reading your blog. I'm delighted to have discovered your webpage. If you require services as well. Then come to our website. You can also get in touch with us. That is unrestricted.carpenter service in dubai
ReplyDelete