Tuesday 27 February 2024

In what ways do wardrobes serve as focal points or statement pieces in bedroom decor, and how do they contribute to the room's visual appeal and coherence?

 

Wardrobes are an essential piece of furniture in any bedroom, offering storage solutions for clothing, accessories, and personal belongings. Beyond their practical function, wardrobes also play a significant role in defining the style and ambiance of the room. From traditional freestanding wardrobes to sleek built-in designs, there are endless options available to suit every space and aesthetic preference. In this blog, we'll explore the importance of wardrobes in maximizing space and style in bedroom storage solutions.



Maximizing Storage Space:

One of the primary functions of wardrobes is to maximize storage space and organization in the bedroom. With multiple compartments, shelves, drawers, and hanging rods, wardrobes offer ample space to store clothing, shoes, handbags, accessories, and other personal items neatly and efficiently. Built-in features such as adjustable shelving, sliding drawers, and pull-out racks allow for customizable storage solutions that adapt to individual needs and preferences. By maximizing storage space, wardrobes help to keep the bedroom clutter-free and organized, creating a calm and relaxing environment conducive to rest and relaxation.

Optimizing Functionality:

In addition to maximizing storage space, wardrobes also optimize functionality by providing easy access to clothing and personal belongings. Well-designed wardrobes feature a combination of hanging rods, shelves, and drawers that allow for efficient organization and retrieval of items. Built-in lighting, mirrors, and accessories such as tie racks, shoe racks, and jewelry trays further enhance functionality and convenience. With everything within easy reach, getting dressed and preparing for the day becomes a breeze, saving time and reducing stress in the morning rush.

Defining Style and Ambiance:

Beyond their practical function, wardrobes also play a crucial role in defining the style and ambiance of the bedroom. From classic to contemporary, wardrobes are available in a variety of styles, finishes, and materials to complement any decor aesthetic and personal taste. Traditional freestanding wardrobes with ornate detailing and carved accents add a touch of elegance and sophistication to traditional bedroom settings, while sleek built-in wardrobes with clean lines and minimalistic design create a modern and streamlined look in contemporary spaces. Whether you prefer a rustic farmhouse vibe or a sleek urban loft feel, there's a wardrobe style to suit every bedroom.

Creating Visual Impact:

In addition to defining style, wardrobes also create visual impact in the bedroom, serving as a focal point or statement piece of furniture. Large, imposing wardrobes with floor-to-ceiling doors or mirrored panels make a bold statement and add drama to the room, while smaller, understated wardrobes blend seamlessly into the background, allowing other elements of the decor to shine. Built-in wardrobes that are integrated into the architecture of the room create a sense of continuity and flow, enhancing the overall visual appeal and cohesiveness of the space. Whether you prefer a statement-making centerpiece or a subtle backdrop, wardrobes can be tailored to suit your design vision and aesthetic preferences.

In conclusion, wardrobes are essential elements of bedroom storage solutions that maximize space, optimize functionality, define style, and create visual impact. Whether you choose a traditional freestanding wardrobe or a sleek built-in design, wardrobes offer customizable storage solutions that help to keep the bedroom organized and clutter-free while enhancing the overall ambiance and aesthetic appeal of the space. By investing in a well-designed wardrobe that meets your storage needs and complements your decor style, you can create a stylish and functional bedroom retreat that you'll love coming home to every day.


Saturday 24 October 2020

Telegram is not safe – Telegram फंसा कॉन्ट्रोवर्सीज में, लड़कियों के आपत्तिजनक फोटोज और वीडियो किये जा रहे शेयर

 Telegram

इस समय कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं है. इस बीच व्हाट्सएप्प की प्रतिस्पर्धा कम्पनी Telegram इस समय कॉन्ट्रोवर्सीज में फंसा हुआ है.

ऐसा इसलिये क्योंकि एप्प पर लड़कियों की फोटोज़ के साथ छेड़छाड़ करके उसको न्यूड और शेयर किया जा रहा है. इस मामले में सबसे ज्यादा नाबालिग लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है और उनकी न्यूड फोटोज बनाकर उनको परेशान किया जा रहा है.

दस हजार से अधिक लड़कियों और महिलाओं की तस्वीरें शेयर की जा चुकी हैं

अब तक दस हजार से अधिक लड़कियों और महिलाओं की बिना सहमति वाली एक लाख से अधिक न्यूड तस्वीरें शेयर की जा चुकी हैं | सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़े यह मामले कोई नयी बात नहीं है

इससे पहले भी कई एप्स से जुड़े मामले सामने आये हैं| खासकर Telegram और Instagram जैसे एप्प तो इन मामलों के लिए काफी कुप्रसिद्ध है|

Telegram

Telegram के Deepfake टूल के AI Bot से बनायीं जा रही न्यूड फोटो

आपको बता दें Telegram का एक डीपफेक टूल एक साल से एप्प काम कर रहा है जो यूजर्स को न्यूड तस्वीरें बनाने की परमिशन देता है. इस टूल के जरिए इस पर कपड़े पहने फोटो के भी कपड़े उतारे जा सकते हैं,

ये सब Telegram नेटवर्क द्वारा एक नए आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस बॉट (AI Bot) के इस्तेमाल द्वारा किया गया है. एक रिपोर्ट से पता चला है कि न्यूड फोटो या वीडियो बनाने के लिए केवल एक नॉर्मल इमेज चाहिए होती है और इसके बाद सॉफ्टवेयर ही सारे काम कर देता है. ऐसे में इसके चलते सेलिब्रिटीज के साथ-साथ आम जनता को भी परेशान किया जा रहा है.

Telegram

नाबालिग लड़कियों को बनाया जा रहा निशाना

इस मामले को लेकर विजुअल थ्रेट इंटेलिजेंस कंपनी सेंसिटी के CEO जियोर्जियो पैट्रिनी ने बताया कि Telegram का बॉट मात्र एक फोटो से ही एक पूरा न्यूड फोटो बना सकता है. इसका मतलब यह है कि इस तकनीक के जरिये मात्र एक प्रोफाइल फोटो से भी न्यूड फोटो बनाया जा सकता है.

इसी तकनीक से कुछ दिनों पहले सेलेब्रटीज़ की अश्लील वीडियो बनाने में उपयोग किया गया था लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार Telegram नेटवर्क पर सिर्फ सेलिब्रिटीज नहीं बल्कि आम जनता को भी सबसे ज्यादा टार्गेट किया जा रहा है क्योंकि जो फोटोज पहले शेयर किए गए हैं.

उसमें से ज्यादातर फोटोज नाबालिग लड़कियों और कुछ महिलाओं के हैं. कुछ सूत्रों के मुताबिक टेलीग्राम पर लड़कियों की करीब 1 लाख से अधिक फर्जी फोटोज मौजूद हैं और इसमें 70 प्रतिशत फोटोज सोशल मीडिया या फिर प्राइवेट सोर्स के जरिए हासिल की गई है.

Telegram

बच्चों से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री को शेयर करने के आरोप में किया गया था कुछ लोगों को गिरफ्तार

बता दें टेलीग्राम से जुड़े ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं| टेलीग्राम पर अश्लील वीडियोस और फोटोज वाले कई पेज और चैनल्स भरे पड़े हैं, जो टूल्स की मदद से अश्लील वीडियो या फोटोज बनाते हैं और शेयर करते हैं| इसी तरह से हाल ही में दिल्ली के केंद्रीय जाँच ब्यूरो ने कुछ व्यक्तियों को बच्चों से जुड़ी अपमानजनक और आपत्तिजनक सामग्री को शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया|

Telegram

अश्लील वीडियो और फोटोज को बिक्री कर लाखों की कमाई की

आरोप है कि आरोपियों ने टेलीग्राम पर कई एकाउंट्स बनाए थे, जिनके जरिये करीब 20 चैनल और ग्रुप बनायें, जिस पर उन्होंने बच्चों से जुडी अश्लील वीडियो और फोटोज को बिक्री के लिए विज्ञापन पर डाला था| आरोपियों ने गूगल-पे और पेटीएम के जरिए लोगों से रुपये लिए लाखों की कमाई की|

ऐसे में यह साफ़ है कि इंटरनेट जितना लाभदायक है उससे कहीं ज्यादा नुकसानदेह भी है, इसलिए हमें सोच-समझकर और सतर्कता से ही इसका उपयोग किसी चीज के लिए करना चाहिए.

Telegram

IPL 2020 CSK vs MI ,13 सालो में पहली बार चेन्नई की टीम होगी IPL से बाहर, 10 विकेट से मुंबई ने हराया

 

IPL 2020 (CSK vs MI) के 41th मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शारजाह में खेला गया, मुंबई ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.

अंक तालिका में चेन्नई सबसे नीचे अब

 

मुंबई की शानदार गेंदबाजी कर बल्लेबाजी की बदौलत , मुंबई ने चेन्नई को 10 विकेट से हारा दिया. ये चेन्नई की IPL 2020 में 8वी हार है और अब IPL के इतिहास चेन्नई प्लेऑफ से बाहर होने के बेहद करीब है. ऐसा पहली बार होगा जब चेन्नई की टीम की प्लेऑफ में जगह नहीं बना पायेगी. चेन्नई ने IPL 2020 के पहले मैच में मुंबई को हराया था.

ipl csk vs mi

चेन्नई ने 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 114 रन जिसमे सैम करन ने अर्धशतकीय पर पारी खेली। मुंबई के गेंदबाजों के सामने चेन्नई के बल्लेबाजों की एक भी न चली और पॉवरप्ले में चेन्नई की आधी टीम पवैलियन में जा चुकी थी

चेन्नई ने पहले 6 ओवर में सिर्फ 24 रन बनाये और 5 विकेट खो दिए. इसे पहले चेन्नई ने 2011 में RCB के खिलाफ 4 विकेट खो का 23 रन बनाये थे सैम करन के आलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया. सैम करन की पारी की बदौलत ही चेन्नई मुंबई के सामने 116 रनो का लक्ष्य रख पाई

सैम करन 47 गेंदों में 52 रनो की पारी खेली. सैम करन पारी की अंतिम गेंद पर ट्रैंट बोल्ट का शिकार हुये, चेन्नई के लिए सैम करन और ताहिर के बीच 43 रनो की साझेदारी हुई .

मुंबई की शानदार गेंदबाजी

 

मुंबई के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया, मुंबई ने पॉवरप्ले में केवल 24 रन ही दिया और चेन्नई के 5 खिलाडी कोई पवेलियन का रास्ता भी दिखा चुके थे. ट्रेंट बोल्ट सबसे सफल गेंदबाज बने, बोल्ट ने अपने 4 ओवर में 18 रन देखे 4 विकेट झटके. बुमराह और राहुल चाहर ने भी 2-2 विकेट लिए और एक विकेट Coulter-Nile के हाथ लगा

सलामी जोड़ी ने दिला दी जीत

 

115 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, मुंबई टीम के सलामी बल्लेबाज डिकॉक और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की , दोनों शुरुआत में ही अटैकिंग गेम खेला. मुंबई ने पॉवरप्ले में 52 रन बनाये .

 

मुंबई ने बिना विकेट खोये ही जीत हासिल कर ली, जिसमे डिकॉक और ईशान किशन के बीच 116 रनो की साझेदारी हुई. डिकॉक ने अपनी पारी में 37 गेंदों में 46 रन बनाये जिसमे 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे , वही ईशान किशन ने 37 गेंदों में 68 रन बनाये जिसमे 5 छक्के और 6 चौके शामिल रहे, किशन ने केवल 29 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था.

अंक तालिका में शीर्ष पर मुंबई

 

ये मुंबई की 7वीं जीत है और 14 अंक के साथ अंक तालिका में में शीर्ष पर है. दिल्ली दूसरे और बैंगलोर तीसरे पायदान पर बनी हुई है, तीनो ही टीम के अंक 14 है लेकिन नेट रन रेट के अनुसार मुंबई शीर्ष पर बनी हुई है.

Weekly Raashifal - 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर का सभी राशियों का साप्ताहिक राशिफल

 देशभर में नवरात्री का त्यौहार चल रहा है और आज तीसरा दिन है. आज के दिन माँ चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. जानिये ये सप्ताह आपके लिए कैसा जाने वाला है.

मेष राशिफल (Aries) -

मेष राशि के लोगों के लिए इस सप्ताह की शुरुआत काफी अच्छी रहेगी| आपके काम के परिणामस्वरुप आपको उचित फल जरूर मिलेगा| हालाँकि सप्ताह के मध्य में थोड़ा सावधान रहे और कोई भी जरुरी काम इस बीच शुरू न करें| आप अपनी जिम्मेदारियों को बहुत ही अच्छी तरह से संभालेंगे| सहकर्मियों और साथी से बहस करने से बचे अन्यथा चीजें खराब हो सकती हैं| अविवाहित लोगों के लिए यह सप्ताह अनुकूल है| प्रेमियों के प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी| विद्यार्थी थोड़ा भटक सकते हैं किन्तु सप्ताह के अंत तक सब कुशल हो जायेगा|

शुभ रंग- क्रिमसन
शुभ अंक- 4
उपाय- प्रतिदिन सुबह के समय ताम्रपात्र से जल ग्रहण करें|

ᐈ Aries ram tattoos stock pictures, Royalty Free aries illustrations | download on Depositphotos®

वृषभ राशिफल (Taurus) -

वृषभ राशि के लोगों के समस्याओं का समाधान होगा| कार्य क्षेत्र में बड़ों की कृपा और मार्गदर्शन मिलेगा| परिवार और प्रियजनों के साथ संबंधों में सुधार आएगी| हालाँकि कोई भी निर्णय लेने से पहले अच्छे से सोच-विचार कर लें| स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की जरुरत है| किसी भी चीज में सफल होने के लिए और अधिक मेहनत करें तभी सफलता मिलेगी| विद्यार्थियों के पढ़ाई में उतार-चढाव की स्थिति बनी रहेगी| सप्ताह के अंत में सुख-शांति मिलने की उम्मीद है|

शुभ रंग- मैरून
शुभ अंक- 13
उपाय- सफ़ेद वस्त्रों को धारण करना आपके लिए शुभ रहेगा|

Taurus Daily Horoscope - October 18, 2020 | Free Online Astrology | Deccan Herald

 

मिथुन राशिफल (Gemini) -

इस सप्ताह के शुरुआत में जीवन में सकारत्मकता और आशावाद का संचार होगा| काम में सफलता में मिलेगी और सहकर्मियों के साथ अच्छा सम्बन्ध स्थापित होगा| मन कई तरह के विचारों में फंसा रहेगा हालाँकि किसी अपने का पूरा सहयोग मिलेगा| स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होगी| काम में व्यस्तता के चलते पारिवारिक और प्रेम संबंधों को समय नहीं दे पाएंगे| विद्यार्थियों का मन पढाई में लगेगा खासकर उनके मनपसंद विषयों में और भी अधिक|

शुभ रंग- सैफ्रॉन
शुभ अंक- 3
उपाय- पशुओं को हरा चारा खिलायें|

Gemini or Mithuna is the third sun sign of the Indian zodiac

कर्क राशिफल (Cancer) -

कर्क राशि के लोगों के अधूरे काम पूरे होंगे और चीजें और भी व्यवस्थित होंगी| नौकरी और व्यापार क्षेत्र में सफलता मिलेगी| हालाँकि पुरानी गलतियों को दोहराने से बचें| प्रेम सम्बन्ध और भी गहरे होंगे और आप अपने साथी की बात और स्पष्टता से समझेंगे| अपने बड़ों से सिख लें और उनका पालन करें| सकारात्मक और ऊर्जावान रहेंगे जिससे कोई नया काम शुरू कर सकते हैं| विद्यार्थियों का मन पढाई के आलावा भी अन्य रचनात्मक चीजों में लगेगा|

शुभ रंग- एमराल्ड ग्रीन
शुभ अंक- 4
उपाय- चावल और दूध का दान करना शुभ रहेगा|

25 Interesting Facts About Cancer Zodiac Sign Personality

सिंह राशिफल (Leo) -

यह सप्ताह सिंह राशि के लिए खुशियों से भरा रहेगा| व्यवसाय क्षेत्र में आपके मेहनत की अनुसार सफलता मिलेगी लेकिन कार्य क्षेत्र में प्रतियोगियों से सावधान रहने की जरुरत है| अचानक से आर्थिक लाभ भी हो सकता है| किसी कारणवश यात्रा पर जा सकते हैं| दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी लेकिन कभी-कभी मतभेद हो सकते हैं| अविवाहित लोगों के लिए अवसर बनेंगे| विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह बिलकुल अनुकूल है|

शुभ रंग- रॉयल ब्लू
शुभ अंक- 7
उपाय- लाल चन्दन का टीका आपके लिए शुभ होगा|

Leo Daily Horoscope - September 1, 2020 | Free Online Astrology | Deccan Herald

कन्या राशिफल (Virgo) -

सप्ताह के शुरू में व्यावसायिक परिस्थितियां और निजी संबंध संवेदनशील रहेंगे| जिसके कारणवश उनमें उतार-चढ़ाव आ सकते हैं| प्रोफेशनल कार्यों को आप आसानी से पूरा कर सकेंगे| नए दोस्त बनेंगे, जो भविष्य में लाभदायक साबित होंगे| आप दूसरों को अपनी बात आसानी से समझा सकेंगे| प्रेम संबंधों के लिए यह समय अच्छा रहेगा| पैसे कमाने के लिए शॉर्टकट का इस्तेमाल न करें वरना परेशान होना पड़ सकता है| विद्यार्थियों को पढ़ाई में सफलता के लिए अधिक मन लगाने की जरुरत है|

शुभ रंग- चॉकलेट ब्राउन
शुभ अंक-15
उपाय- ‘ओम ब्रां ब्रीं ब्रों स: बुधाय नम:’ मंत्र का जाप करें|

Virgo Daily Horoscope - October 18, 2020 | Free Online Astrology | Deccan Herald

तुला राशिफल (Libra) -

तुला राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह तनाव भरा रहेगा| हालाँकि सप्ताह के अंत तक सब ठीक होने की आशा है| व्यापार और नौकरी के क्षेत्र में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है किन्तु हार न मानें| किसी पुराने विवाद का आपके पक्ष में समाधान हो सकेगा| सप्ताह के अधिकांश समय आपको संबंधों का सुख मिल सकेगा| अपनी वाणी के मदद से नए सम्बन्ध बना सकेंगे| इस सप्ताह विद्यार्थियों को राहत मिलेगी लेकिन अन्य गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान न दें|

शुभ रंग- डीप मैरून
शुभ अंक- 7
उपाय- जरुरतमंदों को दान करना शुभ साबित होगा|

Libra Daily Horoscope - October 16, 2020 | Free Online Astrology | Deccan Herald

वृश्चिक राशिफल (Scorpion) -

इस सप्ताह रुके हुए कामों में सफलता मिलेगी| हालाँकि आपको कुछ सावधानी और सतर्कता के साथ आगे बढ़ना होगा| व्यापार को बढ़ाने की दिशा पर आप इस सप्ताह काम कर पाएंगे और नौकरी में भी प्रगति करंगे| किसी भी चीज में जल्दबाजी न करें अन्यथा नुकसान हो सकता है| परिवार और प्रियजनों के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं| विद्यार्थियों को शुरुआत में पढ़ाई में मन नहीं लगेगा हालाँकि बाद में सब सामान्य हो जायेगा|

शुभ रंग- लोटस पिंक
शुभ अंक- 6
उपाय- संयम बनाये रखें और मेहनत करें|

The 10 Scorpio Personality Traits to Know

 

धनु राशिफल (Sagittarius) -

आप अपने योजनाओं पर काम करेंगे और सफलता मिलेगी| नौकरी और व्यवसाय में लाभदायक परिणाम मिलेंगे| पीछे के चल रहे किसी विवाद का समाधान होगा| दोस्तों के साथ यात्रा का संयोग बनेगा| स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा लेकिन सजग रहने की जरुरत है| प्रेम संबंधों के लिए यह उचित समय नहीं है| साथी से मनमुटाव हो सकता है| विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह काफी फलदायक है| सप्ताह के अंत में मन में प्रसन्नता रहेगी|

शुभ रंग- ब्रिक रेड
शुभ अंक- 4
उपाय- पुखराज रत्न का धारण करना आपके लिए शुभ रहेगा|

Sagittarius Horoscope 2020: Check horoscope prediction for health, education, career, marriage for your zodiac sign

मकर राशिफल (Capricorn) -

इस सप्ताह जॉब और बिजनेस में स्थितियां अनुकूल रहेगी| खर्च में कमी आने से आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। सेहत में पहले से सुधार आएगा| विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है| किसी मार्गदर्शक की सलाह लेकर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं| सप्ताह के मध्य में शांत रहकर ध्यान लगाए इससे मन शांत होगा और आतंरिक सुख की प्राप्ति होगी| धार्मिक कार्यों में मन लगेगा| अपनी मीठी वाणी से आप सभी का मन जीत सकेंगे|

शुभ रंग- सी ब्लू
शुभ अंक- 6
उपाय- शनिवार के दिन काले तिल दान करना आपके लिए शुभ रहेगा|

Capricorn Daily Horoscope - October 16, 2020 | Free Online Astrology | Deccan Herald

 

कुम्भ राशिफल (Aquarius) -

यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहेगा| आर्थिक मामलों के लिए भी सप्ताह बेहतर रहेगा| आत्मविश्वास के दम पर आपको जीत हासिल होगी| खर्चों में बढ़ोत्तरी हो सकती है| आप अपने संबंधों को आगे ले जायेंगे| व्यापार में विकास के अवसर आपके समक्ष आएंगे हालाँकि किसी भी काम को करने की जल्दबाजी ना करें, जो करें सोच-समझकर करें| उच्च शिक्षा के लिए प्रयास कर रहे छात्रों के लिए यह एक अच्छ समय है|

शुभ रंग- मस्टर्ड यलो
शुभ अंक- 5
उपाय- शनिवार के दिन सरसों के तेल का दान करें|

Aquarius Daily Horoscope - October 18, 2020 | Free Online Astrology | Deccan Herald

मीन राशिफल (Pisces) -

यह सप्ताह मीन राशि के लोगों के लिए भागदौड़ भरा रहेगा| अपने काम को मेहनत और ईमानदारी से करें| बिजनेस में भी मेहनत का वक्त है| अविवाहितों के विवाह का प्रस्ताव आएगा| बिजनेस में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा| प्रियजनों और दोस्तों के साथ आनंद भरा समय बिताएंगे| आर्थिक लाभ और सामाजिक प्रतिष्ठा मिलने के आसार हैं| विद्यार्थियों के लिए यह एक अच्छा सप्ताह साबित होगा|

शुभ रंग- रेनबो पेस्टल्स
शुभ अंक- 6
उपाय- बृहस्पतिवार के दिन ब्रह्मणों को भोजन करना आपके लिए शुभ रहेगा|

Pisces Daily Horoscope - October 16, 2020 | Free Online Astrology | Deccan Herald

 

Nokia Selected by NASA to Build 4G LTE Mobile Network on moon

 

Nokia Selected by NASA अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चंद्रमा पर पहला सेल्युलर नेटवर्क बनाने के लिए नोकिया सहित कुल 14 अमेरिकी कंपनियों को चुना है| नासा की योजना है कि वर्ष 2028 तक चंद्रमा पर एक स्थायी मानव उपस्थिति हो, इसलिए आर्टेमिस प्रोग्राम के साथ नासा 2024 तक चंद्रमा पर पहली महिला और अगले आदमी को उतारेगा| नासा को चंद्रमा पर रहने और काम करने के लिए जल्दी से नई तकनीकों का विकास करना चाहती है| ऐसे में नासा ने चंद्रमा पर 4G सेल्युलर नेटवर्क स्थापित करने के लिए 14.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 103 करोड़ रुपए) नोकिया को दिए हैं| नासा के अनुसार 4G नेटवर्क का उपयोग अंतरिक्ष यात्री वाहन और भविष्य के स्थायी मूनबेस के लिए एक पायदान के रूप में किया जाएगा|

नोकिया के साथ-साथ अन्य कई कंपनियों से की साझेदारी

बता दें नासा आर्टेमिस प्रोग्राम के तहत चांद पर फिर से इंसानों को भेजने की योजना बना रहा है| इस प्रोग्राम के तहत, इंसान चंद्रमा के उन क्षेत्रों का पता लगाएंगे जहां न पहले कभी पहुंचा जा सका, न ही देखा गया| इसके लिए नासा ने अपने कमर्शियल और अंतर्राष्ट्रीय पार्टनर्स स्पेसएक्स, लॉकहीड मार्टिन, नोकिया, सिएरा नेवादा, ब्लू ओरिजिन, एसएसएल रोबोटिक्स और यूनाइटेड लॉन्च अलायंस (यूएलए) के साथ साझेदारी भी की है| नासा के ‘टिपिंग पॉइंट’ सिलेक्शन के तहत 370 मिलियन डॉलर (लगभग 2714 करोड़ रुपए) फंड का इकट्ठा किया गया है, जिसका उद्देश्य स्पेस एक्सप्लोरेशन के लिए एडवांस्ड रिसर्च और डेवलपमेंट को आगे बढ़ाना है.

Nokia Selected by NASA-

नोकिया ने कम्युनिकेशन सिस्टम 2022 के अंत तक बनाने का वादा किया

नोकिया ने अंतरिक्ष में पहला वायरलेस ब्रॉडबैंड कम्युनिकेशन सिस्टम 2022 के अंत तक चंद्रमा की सतह पर बनाने का वादा किया है| इसके लिए 5G नेटवर्क की बजाए 4G/LTE का उपयोग किया जा रहा, जो पिछले कई दशकों से दुनियाभर में उपयोग किया जा रहा है| कंपनी के अनुसार एक बार जब वह लैंडर चंद्रमा पर पहुंच जाता है, तो नेटवर्क स्वयं को कॉन्फिगर करेगा और चंद्रमा पर 4G/LTE कम्युनिकेशन सिस्टम स्थापित करेगा| आगे कंपनी ने बताया कि नेटवर्क अंतरिक्ष यात्रियों को आवाज और वीडियो कम्युनिकेशन करने की सुविधाएं देगा साथ ही टेलीमेट्री और बायोमेट्रिक डेटा एक्सचेंज और रोवर्स और अन्य रोबोटिक डिवाइसेस को तैनात और रिमोटली कंट्रोल की भी अनुमति देगा.

विषम परिस्थितियों का सामना करने में सक्षम होगा

इसके आलावा नोकिया ने यह दावा किया है कि यह 4G/LTE नेटवर्क अंतरिक्ष यात्रियों के लिए एकदम सही होगा| नेटवर्क को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि वह चांद पर लॉन्चिंग और लैंडिंग की विषम परिस्थितियों का सामना करने में सक्षम होगा| इसे बेहद कठोर आकार, वजन और बेहद कॉम्पैक्ट रूप में चंद्रमा पर भेजा जाएगा| वहीं नासा ने भी अपने कॉन्ट्रैक्ट अवार्ड अनाउंसमेंट में बताया कि यह सिस्टम चंद्रमा की सतह पर लंबी दूरी के कम्युनिकेशन को सपोर्ट कर सकता है, स्पीड बढ़ सकती है और इस समय की तुलना में अधिक बेहतर और विश्वशनीय होगा.

Nokia

Nokia Selected by NASA-

2018 में चांद पर नेटवर्क के लिए नोकिया पहली कोशिश की थी

आपको बता दें चांद पर 4जी नेटवर्क लाने के लिए नोकिया की यह पहली कोशिश नहीं है| इससे पहले 2018 में चांद पर LTE नेटवर्क लॉन्च करने की पहली कोशिश की गई थी, जिसके लिए नोकिया ने जर्मन स्पेस फर्म PTScientists और वोडाफोन UK के साथ साझेदारी की थी, जिसके तहत अपोलो 17 लैंडिंग पर नेटवर्क स्थापित करने की योजना थी| कंपनी ने दावा किया था कि 2019 तक चांद पर 4जी कवरेज मिलेगी| लेकिन अभी तक इस दावे को पूरा नहीं किया जा सका| वास्तव में इस समय नोकिया कनेक्टिविटी प्रदान करने के व्यवसाय में Huawei के बाद दूसरे स्थान पर है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की नोकिया अब क्या ख़ास करती है.

nasa and nokia

Sunday 18 October 2020

कोरोना काल की इस संकट की घडी में गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आए दिल्ली के कलाकार विकाश कालरा

 

भारत इस समय कोरोना की मार को झेल रहा है| ऐसे में जिससे जितना हो पा रहा है वो उतना दूसरों की मदद कर रहे हैं | लोग गरीब और मजदूर लोगों की मदद कर रहे हैं| इसी वक़्त में विकाश कालरा, जो कि दिल्ली के एक मशहूर कलाकार हैं तथा जिनकी रोज़ मर्रा की जिंदगी पेंटिंगों के बीच बीतती है, उन्होंने निर्णय किया है कि वह अपनी पेंटिंगों की मदद से आम लोगों की मदद करेंगे| इस समय जबकि गरीब तबके को लोगों की मदद की सख्त ज़रूरत है, विकाश कालरा सामने आए और NGO Habitat for Humanity के साथ मिलकर जन कल्याण के लिए अपनी पेंटिंगों को बेचने का उपाय निकाला|

ऑनलाइन रखी पेंटिंग की exhibition

आपको बता दें कि उन्होंने अपना एक शो Habitat for Humanity के साथ किया तथा उस शो की सारी पेंटिंग की कमाई के ज़्यादातर हिस्से को वह लोगों के कल्याण के लिए NGO में ही दान कर देंगे| उनकी यह पहल काबिल ए तारीफ़ है और सूत्रों से पता चला है की वह पेंटिंग के exhibition भी ऑनलाइन रखा ताकि लोगों को एक दूसरे के संपर्क में ना आना पड़े|
आपको बता दें की उनकी पेंटिंग्स AllianceF Art के द्वारा बेचीं जा रही हैं| जहाँ से कोई भी उनको खरीद सकता है और इस पहल में उनका साथ दें सकता है|

गरीबों तक कोरोना राहत सामग्री पहुँचाना उनका लक्ष्य

विकाश कालरा ने इस शो और डोनेशन के बारे में ज़्यादा बताने से मना कर दिया और उनका कहना है कि वह लोगों की मदद करना चाहते हैं ना की शोर मचाना| उनका मानना है जो लोग पेंटिंग खरीद सकते हैं वह एक अच्छी जिंदगी जी रहे हैं और वह लोग गरीब लोगों की मदद कर सकते हैं इन पेंटिंग को खरीद कर|

आपको बता दें कि Habitat for Humanity एक NGO है जो गरीब लोगों को घर उपलब्ध कराती है तथा इस कोरोना संकट में लोगों तक राहत सामग्री पहुंचने में मदद कर रही है|

नागिन 4 एक्ट्रेस Anita Hassanandani जल्द ही माँ बनने वाली हैं

 anita hassanandani

नागिन 4 में अपने किरदार से सभी को एंटरटेन करने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस Anita Hassanandani जल्द ही माँ बनने वाली हैं| अपने प्रेगनेंसी की जानकारी उन्होंने और उनके पति रोहित रेड्डी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट के जरिये दिया| वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों ही कपल्स बेहद उत्साहित और खुश हैं| इस वीडियो में दोनों ने अपने रिश्ते के चरणों के बारे में बात कर रहे हैं कि कैसे उनके बीच दोस्ती हुई फिर प्यार फिर सगाई-शादी और अब अनीता प्रेग्नेंट हैं| बता दें शादी के 7 साल बाद अनीता हसनंदानी और रोहित ने अपने फैंस और माता-पिता को खुशखबरी दी है| वीडियो पोस्ट करने के बाद फैंस और और कई सेलिब्रिटीज ने दोनों कपल्स को बधाइयाँ दी और उनके खुशियों से भरे भविष्य की कामना की|

फरवरी 2021 में मिलेगी खुशियों कि शौगात

बता दें Anita Hassanandani अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं| उन्होंने और उनके पति ने वीडियो के जरिये बताया की वे दो से तीन होने वाले हैं| एक्ट्रेस ने हाल ही में मीडिया से बात भी की और बताया कि Covid -19 के मदद से उन्हें इस बात को गुप्त रखने में मदद मिली| लॉकडाउन कि वजह से वो घर में ही थी इसलिए यह छिपाना आसान रहा| हालाँकि उनके लिए यह खबर छिपाये रखना पूरी तरह से आसान नहीं था, फिर भी कपल्स ने इसे मैनेज कर लिया| अनीता ने बताया कि उन्हें प्रेगनेंसी के बारे में पहले ही महीने में पता चल गया था और वो 2021 तक माँ बन जाएँगी |

अंकिता लोखंडे और करणवीर सिंह वोहरा ने उन्हें बधाइयाँ दी

मीडिया से बात करते हुए अनीता ने बताया कि दोनों कपल्स काफी समय से इसकी प्लानिंग कर रहे थे| उन्हें साल के शुरू से ही लग रहा था कि 2020 ही सही समय है और भगवान ने भी यह सब बड़ी ही खूबसूरती से प्लान किया है| इसके आलावा उन्होंने बताया कि इस खबर को सुनाने के बाद दोनों के परिवारों के मिक्स इमोशंस थे| वे लोग काफी इमोशनल और खुश हो गए थे. अनीता ने आगे कहा कि यह बस एक नयी शुरुआत है| उन्हें अभी बहुत कुछ करना है| दोनों के प्रेगनेंसी के खबर के बाद वीडियो पर अंकिता लोखंडे और करणवीर सिंह वोहरा ने उन्हें बधाइयाँ दी|

आखिर बार नागिन 4 में दिखी थी अनीता

बता दें अनीता और रोहित रेड्डी के प्यार कि शुरुआत दोस्ती से हुई थी| जिसके बाद दोनों ही अक्टूबर 2013 में शादी के बंधन में बंध गए| शादी के बाद कई बार अफवाहें उड़ी कि दोनों माता-पिता बनने वाले हैं लेकिन शादी के इतने सालों बाद अब दोनों अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं| अनीता और रोहित नच बलिये में एक साथ दिख चुके हैं और Anita Hassanandani हाल ही में नागिन सीजन 4 में आखिरी बार देखी गयी थी| अनीता कई और टीवी कार्यक्रम जैसे ये हैं मोहब्बतें,सास भी कभी बहु थी,कसम से, आदि में काम कर चुकी हैं|