भारत इस समय कोरोना की मार को झेल रहा है| ऐसे में जिससे जितना हो पा रहा है वो उतना दूसरों की मदद कर रहे हैं | लोग गरीब और मजदूर लोगों की मदद कर रहे हैं| इसी वक़्त में विकाश कालरा, जो कि दिल्ली के एक मशहूर कलाकार हैं तथा जिनकी रोज़ मर्रा की जिंदगी पेंटिंगों के बीच बीतती है, उन्होंने निर्णय किया है कि वह अपनी पेंटिंगों की मदद से आम लोगों की मदद करेंगे| इस समय जबकि गरीब तबके को लोगों की मदद की सख्त ज़रूरत है, विकाश कालरा सामने आए और NGO Habitat for Humanity के साथ मिलकर जन कल्याण के लिए अपनी पेंटिंगों को बेचने का उपाय निकाला|
ऑनलाइन रखी पेंटिंग की exhibition
आपको बता दें कि उन्होंने अपना एक शो Habitat for Humanity के साथ किया तथा उस शो की सारी पेंटिंग की कमाई के ज़्यादातर हिस्से को वह लोगों के कल्याण के लिए NGO में ही दान कर देंगे| उनकी यह पहल काबिल ए तारीफ़ है और सूत्रों से पता चला है की वह पेंटिंग के exhibition भी ऑनलाइन रखा ताकि लोगों को एक दूसरे के संपर्क में ना आना पड़े|
आपको बता दें की उनकी पेंटिंग्स AllianceF Art के द्वारा बेचीं जा रही हैं| जहाँ से कोई भी उनको खरीद सकता है और इस पहल में उनका साथ दें सकता है|
No comments:
Post a Comment