नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 16 अक्टूबर को NEET UG Result 2020 घोषित कर रही है| इस साल लगभग 16 लाख लोगों ने NEET UG का फॉर्म भरा था, हालाँकि केवल 85 से 90 फीसदी बच्चो ने ही एग्जाम दिया था और इसकी सबसे बड़ी वजह कोरोना थी| 13 सितम्बर को हुए एग्जाम में उपस्थिति भले ही कम थी लेकिन बच्चों को NEET UG Result 2020 का बेसब्री से इंतज़ार है| आपको बता दें की जो छात्र 13 सितम्बर को एग्जाम नहीं दे पाए थें उनके लिए NEET ने दूसरे फेज का एग्जाम schedule किया जो की 14 अक्टूबर को था| नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 13 सितम्बर को हुए एग्जाम का answer key 26 सितम्बर को हो ज़ारी कर दिया था ताकि अगर कहीं कुछ गलत question आया हो या फिर गलत मार्किंग दिखी हो तो बच्चे उसके समाधान के लिए NEET को संपर्क कर सकें|
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 13 सितम्बर को हुए एग्जाम का रिवाइज़ answer key जल्द ही जारी करेगी| आज जबकि 13 सितम्बर को हुए एग्जाम का रिजल्ट घोषित किया जाएगा तो जिन बच्चो ने एग्जाम दिया है वो NTA NEET की ऑफिसियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जा कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं|
आज ही रिवाइज़ की गई आंसर शीट भी ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराइ जायेगी
आपको रिजल्ट चेक करने के लिए आपके पास रोल नंबर और Date of Birth होना चाहिए और आप इन दोनों को ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट पर fill up करके अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं| हालाँकि यह नहीं बताया गया हैं की आज कितने बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा इसलिए छात्रों से अनुरोध हैं की वेबसाइट पर रेगुलर विज़िट करते रहें| आपको बता दें की आज ही रिवाइज़ की गई आंसर शीट भी ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराइ जायेगी|
No comments:
Post a Comment